रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, गाड़ी खराब होने पर सड़क किनारे बैठे थे श्रद्धालु, बेकाबू ट्रक ने 13 को कुचला…2 बच्चों की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा चौकी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सिलतरा के पास एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े 13 श्रद्धालुओं को कुचल दिया, जिससे 2 बच्चों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के अनुसार, यह लोग सिलतरा के पास अपनी गाड़ी की रिपेयरिंग करा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में मरने वालों में 12 साल के आरध्य साहूऔर 14 साल की मोनिका साहू शामिल हैं। दोनों बच्चे ट्रक के टायर के नीचे बुरी तरह कुचले गए और मौके पर उनकी मौत हो गई। हादसे में घायल 11 लोगों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक हादसा 1:30 बजे के करीब हुआ। धमतरी जिले का साहू परिवार नए साल से पहले अमरकंटक दर्शन करने गया था और रात में लौटते समय सिलतरा ओवर ब्रिज के पास उनकी गाड़ी में खराबी आ गई। इस दौरान गाड़ी में महिलाएं और बच्चे मिलाकर कुल 13 लोग सवार थे।

गाड़ी में खराबी आने के बाद, जब कुछ लोग सड़क किनारे खड़े थे और कुछ लोग गाड़ी के अंदर थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में 12 साल के आरध्य साहू और 14 साल की मोनिका साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह हादसा सिलतरा चौकी के पास हुआ और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version