Raipur: जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच जमकर विवाद, डीजे के बॉक्स से टूटा तोरण, थाने के बाहर कई घंटों तक की नारेबाजी, डिवाइडर पर लगा झंडा तोड़ा, 10 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज

रायपुर। (Raipur) राजधानी के टिकरापारा में दो गुटों के बीच जमकर विवाद हुआ। बताया जा रहा है जुलूस के दौरान डीजे से तोरण टूट जाने के बाद दूसरे पक्ष के बीच विवाद हो गया। नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आए। जिसके बाद हुड़दंगियों ने टिकरापारा थाने का घेराव कर दिया। डेढ़ घंटे तक थाने के बाहर बवाल मचा हुआ।  विवाद बढ़ता देख सैकड़ों जवानों की टीम टिकरापारा थाने के पास पहुंची। इसी दौरान थाने के बाहर हंगामा कर रहे युवकों ने डिवाइडर पर लगे झंडे को तोड़कर भड़काऊ नारेबाजी की। तब जाकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हुड़दगियों को खदेड़ा।

(Raipur) इस बीच भीड़ में शामिल कई युवक मौके का फायदा उठाकर भाग निकले। कुछ देर के लिए इलाके का पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया। अफसर रातभर थाने में मौजूद रहे।

Dhamtari: सिहावा के प्राचार्य DEO कार्यालय धमतरी अटैच, वेदराम सेन होंगे नए प्राचार्य, जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक मोतीनगर इलाके के कुछ युवक जुलूस निकाल रहे थे। बृजनगर बस्ती से गुजरते वक्त डीजे के बॉक्स की वजह से तोरण टूट गया। इसी बात को लेकर दो गुटे के बीच जमकर विवाद हुआ। युवकों के बीच जमकर मारपीट भी हुई। कुछ देर बाद दूसरे गुट ने टिकरापारा थाने का घेराव कर दिया।

सिटी एसपी तारकेश्वर पटेल मौके पर पहुंचे

सिटी एसपी तारकेश्वर पटेल मौके पर पहुंचे। संतोषी नगर चौक, मोती नगर गोकुल नगर के इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग की टीमों से सर्च ऑपरेशन किया। हुड़दंग करने वालों को हिरासत में लिया गया। लोगों को फटकारते हुए पुलिस ने उन्हें घरों में रहने के लिए कहा।

देर रात पुलिस की टीम बस्ती में पहुंची और यहां लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस की पेट्रोलिंग देर रात तक इस इलाके में होती रही। पुलिस घटनास्थल के आसपास अब CCTV फुटेज खंगाल रही है, ताकि विवाद के असल वजह तक पहुंचा जा सके।

Dhamtari: सरपंच सहित सभी पंचों ने क्यों जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ मोर्चा, लगाया ये आरोप

10 युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज

करीब 10 युवकों पर धारा 294, 323, 506, 34 के तहत केस दर्ज हुआ है। इसके बाद मोहम्मद रजा के साथ बहुत से युवकों ने टिकरापारा थाने के बाहर आकर नारेबाजी की। 20 हुड़दंगियों के खिलाफ धारा 295, 295A , 147 पर केस FIR हुई है।

Exit mobile version