रायपुर। (Raipur) 5 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया गया है. यह आदेश गृह विभाग ने जारी किया है. जारी आदेश के मुताबिक आर के विज को संचालक, लोक अभियोजन एवं राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, प्रदीप गुप्ता को एडीजी, वित्त, योजना प्रबंधन एवं तकनीकी सेवाएं, ट्रैफ़िक, रेलवे, संजीव शुक्ला को एआईज़ी, सीआईडी एवं स्टेट नोडल ओफिसर, चिटफ़ंड, आरएन दास को एआईज़ी, (Raipur) एंटी नक्सल आपरेशन और विनीत खन्ना को एआईजी ( प्रशासन) की नई जिम्मेदारी सौंपी है.
Raipur: 5 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला,जानिए किसको मिली कौन सी जिम्मेदारी
