Raipur: 3 थाना प्रभारी और 1 चौकी प्रभारी लाइन अटैच, SSP ने की कार्रवाई , देखिये सूची

रायपुर। (Raipur) एसएसपी (SSP) ने कबीर नगर थाना प्रभारी और खमतराई थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं सिलियारी चौकी प्रभारी दीनदयाल कोसले को लाइन अटैच किया।

(Raipur) इसके अलावा सोनल ग्वाला को तेलीबांधा थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। (Raipur) लक्ष्मीपति जायसवाल के लाइन अटैच होने के बाद SSP ने गिरीश तिवारी को कबीर नगर थाने के नए प्रभारी बनाया है

गौरतलब है कि राजधानी में नकली शराब की फैक्ट्री और अवैध शराब (Illegal liquor) का जखीरा मिलने के बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है।

Exit mobile version