बारिश ढहाने लगी कहर, दो हिस्सों में बंटी सड़क, घटिया निर्माण कार्य की खुली पोल

अनिल गुप्ता@भिलाई. भारी बारिश के कारण भिलाई की एक सड़क बीचोबीच दो भागों में बंट गई। ये सड़क जयंती स्टेडियम को मरौदा सेक्टर से जोड़ती है। सड़क के धसकने से कोई जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ है। लेकिन इसके घटिया निर्माण में जो गड़बड़ी हुई है।उसकी पोल जरूर खुल गई है। जिसके कारण अब बीएसपी के अधिकारी ने अब चुप्पी साध ली है।

भिलाई टॉउनशिप में सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता को किस कसौटी पर रखा जाता है। इसका उदाहरण इस धंसी हुई सड़क को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है। दरअसल मरौदा सेक्टर को सिविक सेंटर से जोड़ने के लिए 2017 में ही सड़क का निर्माण कराया गया था। लेकिन बीते कुछ दिनों में जोरदार बारिश ने इस घटिया निर्माण की पोल खोल कर रख दी है। आनन फानन में बीएसपी के नगर सेवा विभाग के अधिकारियों ने मलबा हटा कर व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास किया। सड़क बीचोबीच दो भागों में बंट गई है। जिसके संबध में अधिकारियों ने अब चुप्पी साध रखी है।

Exit mobile version