छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर: 6 जिलों में यलो अलर्ट, 27 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। मौसम विभाग ने मंगलवार को गरियाबंद, कोरबा, बलौदाबाजार, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही 27 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।

दंतेवाड़ा में सबसे ज्यादा 40 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं राज्य में पिछले 10 दिनों में औसतन 25.25 मिमी बारिश हुई है। सोमवार को बिलासपुर में दिनभर बादल छाए रहे और शाम को तेज बौछारें पड़ीं। रायगढ़ और रायपुर में भी हल्की बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 7 दिनों में उत्तर छत्तीसगढ़ में मानसून का असर अधिक रहेगा। दक्षिण और मध्य क्षेत्रों में भी रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी। इस बार मानसून 16 दिन पहले 22 मई को छत्तीसगढ़ पहुंच गया था, जो 64 साल में पहली बार है। हालांकि जून में अब तक केवल 41 मिमी औसत वर्षा हुई है, जबकि सामान्य 81 मिमी होती है।

मई में 374% अधिक वर्षा दर्ज की गई थी, लेकिन जून की शुरुआत में मानसून धीमा पड़ा है। हालांकि मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बन रहे सिस्टम से मानसून एक बार फिर सक्रिय हो सकता है। इस बार तापमान भी पिछले साल की तुलना में कम रहा है। वर्ष 2024 में जून में 45.7°C अधिकतम तापमान था, जबकि इस साल यह 43°C के आसपास बना हुआ है। अगर मानसून बिना ब्रेक के चलता रहा, तो इसकी अवधि लंबी हो सकती है और इससे कृषि सहित अन्य क्षेत्रों को लाभ होगा।

Exit mobile version