डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का ऐलान.. मिलेगी इन ट्रेनों की सुविधाओं, देखें लिस्ट

डोंगरगढ़: शारदेय नवरात्रि के मौके पर माँ बम्लेश्वरी के धाम डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे ने अस्थाई सुविधाओं का एलान किया है। रेलवे ने कई ट्रेनों के ठहराव की घोषणा करते हुए श्रद्धालुओं के लिए यात्रा आसान करने की दिशा में कदम उठाया है। रेलवे ने नवरात्रि के मद्देनजर डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज को अनुमति दी है। देखें लिस्ट..

  1. 20843/20844 बिलासपुर – भगत की कोठी – बिलासपुर एक्सप्रेस
  2. 12851/12852 बिलासपुर – चेन्नई – बिलासपुर एक्सप्रेस
  3. 12849/12850 बिलासपुर – पुणे – बिलासपुर एक्सप्रेस
Exit mobile version