रायगढ़। (Raigarh) शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक वाहन में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि आज पास रखी गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग लगते ही बाकी गाड़ियां भी धूं-धूं कर जलने लगी. जिसकी जानकारी तत्काल जूटमिल चौकी और दमकल विभाग को दी गई.
मिली जानकारी के अनुसार (Raigarh) पिकअप वाहन सड़क किनारे खड़ी थी.तभी उसमें आग लग गई. जानकारी मिल रही है कि पिकअप में पेंट रखा हुआ था. आग इतनी भयानक थी कि उसने गाड़ियां, 2 दुकान और 1 मकान को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे आसपास धुएं का गुबार छा गया. इलाके में अफरा तफरी का माहौल है.
(Raigarh) इस पूरी घटना की जानकारी तत्काल जूट मिल चौकी को दी गई, जिसके बाद जूटमिल पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास की स्थानीय लोगों की मदद से घरों और दुकानों में फंसे लोगों को बाहर निकाला. वरना कोई अप्रिय स्थिति हो सकती थी. कई लोगों की जान जा सकती थी. फिलहाल आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.