नितिन@रायगढ़. आनंद राम यादव पिता सिदार यादव उम्र 40 वर्ष निवासी कांटा झरिया 2 साथियों के साथ बैल खरीद कर गाँव लेकर जा रहे थे।
रात लगभग 24 मई को रात 8 बजे के बीच खरीदी की गई बैल की जोड़ी को लेकर पोरडा से कांटा झरिया अपने घर जा रहा थे। उसी समय जंगली हाथियों का दल के साथ सहनी बंधान के पास पहुंच गए। चिंघाड़ की आवाज़ सुनकर 2 अन्य साथी ग्राम पोरडा भाग कर लोगो को सूचना दी कि हांथी द्वारा आंनद राम यादव को मार गिराया। सुबह 5 बजे ग्रामीणों की सूचना पर घरघोड़ा वन अमल मौके पर पहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल भेजा गया ।
वन परिक्षेत्र अधिकारी छोटे लाल डनसेना वन अमला द्वारा मृतक की पत्नि को जनप्रतिनिधियों के समक्ष तत्काल सहायता राशि 25 हजार का नगद भुगतान किया गया ।