Raigarh: 13 वाहनों की अदायगी बाकी, अब फायनेंस कंपनियों के विरूद्ध कार्यवाही की तैयारी

रायगढ़। (Raigarh) रायगढ़ जिले में बड़ी संख्या में वाहनों पर कर की राशि बकाया है, इनमें से कुछ संख्या में ऐसे वाहन भी है, जिन्हें फायनेंस कंपनियों द्वारा समय पर किश्त जमा नहीं हो पाने के कारण पंजीयन में हाइपोथिकेशन के आधार पर वाहन को जप्त कर अपने आधिपत्य में लेकर निर्धारित यार्डो में खड़ा कर दिया जाता है।

(Raigarh) ऐसे वाहन यार्ड में लंबे समय से बिना टैक्स पटाये खड़ी रहने के कारण शासन को राजस्व की हानि होती है। इस परिपेक्ष्य में कार्यालय, जिला परिवहन अधिकारी, रायगढ़ द्वारा रायगढ़ में स्थित सागर यार्ड का परिवहन उडऩ दस्ता, रायगढ़ से 20 जनवरी 2021 को निरीक्षण कराया गया।

(Raigarh) पार्किंग यार्ड में विभिन्न फायनेंस कंपनी द्वारा जप्त किये रायगढ़ जिले के 17 वाहनों को खड़ा किया जाना पाया गया। उक्त 17 वाहनों के बकाया मोटरयान कर अदा करने हेतु संबंधित फायनेंस कंपनियों को सूचित किया गया था,

परंतु फायनेंस कंपनी-इंडसइंड बैंक लिमिटेड, एचडीबी फायनेंस एवं इक्विटॉस स्माल बैंक एण्ड फायनेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा 13 वाहनों का कर आज तक अदा नहीं किया गया है,

 जिसके कारण उक्त फायनेंस कंपनियों को अंतिम नोटिस जारी कर बकाया कर अदा करने हेतु निर्देशित किया गया है। बकाया कर अदा न करने की स्थिति में इनके विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version