रायगढ़। (Raigarh) बीते दिनों जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनों दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने नाबालिक युवकों को हिरासत में लिया था । जहां कप्तान अभिषेक मीणा ने कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस हत्याकांड का खुलासा भी किया था।
(Raigarh)मित्तल दंपति परिवार के लोगों के द्वारा पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया गया था। इस क्रम में विगत दिनों लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह के साथ पीड़ित मित्तल परिवार के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी।
इसी क्रम में सीएम भूपेश बघेल के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर लैलूँगा हत्याकांड की जांच के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया गया है। (Raigarh)इसी मामले में आज बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी रायगढ़ पहुंचे। जहां रायगढ़ एस पी कार्यालय में उनके द्वारा मीटिंग ली गई। जिसमें एसपी अभिषेक मीणा, एडिशनल एस पी लखन पाटेल,सीएसपी योगेश पटेल,कोरबा एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा,बिलासपुर एडिशनल एस पी रोहित झा,कोरबा टीआई राकेश मिश्रा,और धर्मजयगढ़ एसडीओपी शामिल रहे।