रायगढ़। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को रायगढ़ जिले के ग्राम बायंग (कछार) में 38 करोड़ की लागत से बनने वाले मांड नदी बायंग एनीकट कम काजवे का भूमिपूजन किया। इसके निर्माण से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी और आवागमन भी सुगम होगा। एनीकट के जरिए 100 हेक्टेयर क्षेत्र में सोलर संयंत्र और पाइपलाइन से पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने कहा – “रायगढ़ मेरा परिवार है, मैं अपने परिवार से मिलने आया हूँ।” उन्होंने याद दिलाया कि रायगढ़ ने 20 साल तक उन्हें सांसद बनाकर दिल्ली भेजा और अब मुख्यमंत्री के रूप में वे जनता के बीच आए हैं। उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियाँ गिनाते हुए कहा कि 20 महीनों में धान खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल, महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को हर माह 1000 रुपये, तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका और भूमिहीन मजदूरों को सालाना 10 हजार रुपये जैसी योजनाएँ लागू की गई हैं। साय ने कहा कि पीएससी घोटाले में गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई हो रही है और सरकार ने रामलला दर्शन योजना व वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रा योजना भी शुरू की है।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इसे बायंग गांव के लिए ऐतिहासिक दिन बताया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री साय हर गांव को परिवार की तरह देखते हैं और अल्प अवधि में ही किसानों, मजदूरों और गरीबों के लिए कई काम किए गए हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि महिलाओं को हर क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।