नितिन@रायगढ़। जिला मुख्यालय के कोतरा रोड थाने में बीते शुक्रवार की रात हुई मारपीट की घटना को लेकर पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट युवाओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है। सीधे पुलिस अधीक्षक से मिलकर युवाओं की एक टोली ने उन्हें मल्टीविटामिन का सीरप भेंट करते हुए कोतरा रोड थाने में एक आदिवासी पुलिस आरक्षक और ट्रक ड्राइवर से मारपीट करने वाले विधायक पुत्र रितिक नायक तथा उसके सहयोगियों के विरुद्ध बिना डर भय के निष्पक्ष कार्यवाही करने की मांग की है।
युवाओं के इस अनूठे विरोध को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि घटना को लेकर दो प्रार्थियों द्वारा की गई शिकायतों पर अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है। फरार आरोपियों में से एक की आज गिरफ्तारी भी कर ली गई है। शेष की खोजबीन जारी है। हालांकि पूलिस मामले में पर्याप्त कार्यवाही कर रही है,फिर भी शशांक पांडे के साथ कुछ युवा घटना को लेकर पुलिस कार्यवाही के सम्बंध में ज्ञापन देने आए थे। आवेदन लेकर सम्बन्धित थाने को प्रेषित कर दिया गया है।