नितिन@रायगढ़। गाड़ी के चपेट में आने से चीतल की मौत हो गई है। यह घटना तमनार वन परिक्षेत्र की है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।
तेज रफ्तार की चपेट में आने से नर चीतल की मौत हो गई ह। घटना सुबह 6: 30 की बताई जा रही है। तमनार वन परिक्षेत्र के आर एफ 836 बंजारी से पूँजीपथरा पास की घटना है वन विभाग अधिकारी द्वारा चीतल की उम्र 10 वर्ष बताई जा रही है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी तमनार ने मौके पर पहुँच कर चीतल के शव को तमनार ले जाया गया है । जहाँ पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम प्रक्रिया करने के बाद शव को गोमर्डा अभ्यारण ले जाया जाएगा ।