नितिन@रायगढ़। बीते दिनों रायगढ़ शहर के शासकीय पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया था। जिसके बाद जिला प्रशासन ने आवश्यक सावधानियां बरतते हुए। बर्ड फ्लू नियंत्रण प्रोटोकॉल के तहत ‘इंफेक्टेड जोन’ और ‘सर्विलांस जोन’ की सीमाएं निर्धारित कर दी थी।
इस विषय में संचालनालय पशु चिकित्सा सेवा छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के पत्र तथा भारत शासन के एवीयन इन्फ्लूएन्जा एक्शन प्लान रिवाईज्ड 2021 के परिपालन में रायगढ़ जिले के शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र चक्रधर नगर रायगढ़ में एवीयन इन्फ्लूएन्जा (एच 5 एन 1)बर्ड फ्लू संक्रमण के संबंध में जांच के पश्चात धनात्मक रिपोर्ट प्राप्त होने के कारण जिला प्रशासन ने शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र चक्रधर नगर रायगढ़ के 01 किलोमीटर की परिधि को इन्फेक्टेड जोन एवं 01 से 10 किलोमीटर को सर्विलेंस जोन में आगामी 3 माह की अवधि या आगामी आदेश पर्यन्त तक पोल्ट्री कारोबार पर प्रतिबंध घोषित कर दिया था। इस आदेश के तहत ‘सर्विलेंस जोन’ में पोल्ट्री एवं सह उत्पादों मुर्गा, अण्डे आदि के मार्केट एवं दुकाने पूर्णत: बंद रखा जाने एवं इनके द्वारा की जाने वाली डोर-टू-डोर डिलीवरी भी पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। प्रशासन ने बर्ड फ्लू नियंत्रण हेतु आपात कालीन जिला कंट्रोल रूम रायगढ़ में स्थापित टेलीफोन नं.07762-223750 भी जारी कर दिया था।
इधर प्रशासन के आदेश से जिले में छोटा मोटा पोल्ट्री कारोबार करने वालों के सामने परिवार पालने की समस्या खड़ी हो गई है। इस समस्या को लेकर बड़ी संख्या में पोल्ट्री कारोबारी लिखित ज्ञापन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने अपनी समस्या से प्रशासन को अवगत कराते हुए कहा कि पोल्ट्री कारोबार से उनका परिवार पलता है साथ ही बच्चों की पढ़ाई लिखाई और बुजुर्ग जनों का इलाज भी करवाते है। ऐसे में प्रशासन अगर तीन महीनों के लिए पोल्ट्री व्यवसाय को बंद कर देती है तो उनके सामने भूखे मरने की स्थिति आ जाएगी। वैसे भी बर्ड फ्लू के लक्षण शासकीय पोल्ट्री फार्म में मिला है,निजी किस भी पोल्ट्री फार्म बर्ड फ्लू से मुक्त है। इसलिए इन सब लोगों ने प्रशासन से यह निवेदन किया है कि जितनी जल्दी हो सके बर्ड फ्लू की स्थिति में नियंत्रण करते हुए उन्हें अपना कारोबार शुरू करने में मदद करें।