रायगढ़। सुबह शहर के चक्रधरनगर रेल्वे क्रासिंग के पास दो अलग-अलग घटी घटनाओं की जानकारियाँ सामने आ रही है। जिंसमे पहला व्यक्ति जो मुबई हावड़ा मेल में सफर कर रहा था, वह बोगी से बाहर सुबह 7 बजे से चक्रधनगर क्रासिंग पर गिर गया। बताया जा रहा है कि चलती ट्रेन से गिरने के कारण उसका एक हाथ और एक पैर कट गया। वह घटना स्थल पर अचेत पड़ा रहा। जिसे स्थानिय लोगों की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
वही दूसरी घटना में सुबह साढ़े आठ बजे कौहाकुंडा वार्ड का रहें वाला एक 50 वर्षीय राज मिस्री जो प्रतिदिन की भांति काम करने के अधिवक्ता अशोक मिश्रा के घर बेलादुला जा रहा था। इसी बीच वह रेल्वे लाइन को पार करते वक्त ध्यान नही दे पाया, तभी झारसुगड़ा की तरफ से आ रही अहमदाबाद एक्सप्रेस की चपेट में आ गया।
तेज रफ्तार ट्रेन से टकरा कर वह पटरी के दूसरी तरफ जा गिरा जिससे घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक़ का नाम बाबुलाल देवांगन निवासी कौहाँकुंडा बताया जा रहा है।