Income tax विभाग की 12 ठिकानों पर छापेमारी, आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल पर भी कसा शिकंजा

मुंबई। आयकर (आईटी) विभाग की जांच शाखा ने मंगलवार सुबह राहुल कनाल, शिवसेना सदस्य सदानंद कदम और उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बजरंग खरमाते के घरों की तलाशी ली। विभाग ने मुंबई और पुणे में तीनों से जुड़े 12 ठिकानों पर छापेमारी की।

जहां राहुल कनाल को शिवसेना के युवा नेता और महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे का करीबी है, वहीं सदानंद कदम शिवसेना नेता रामदास कदम के भाई और शिवसेना नेता और परिवहन मंत्री अनिल परब के बिजनेस पार्टनर हैं।

Ambikapur: ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर, एसपी से की मुलाकात, मांग- फिर से शुरू की जाए परसा परियोजना

बजरंग खरमाते को अनिल परब का भी करीबी बताया जाता है। खरमाटे से इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से जुड़े एक मामले में पूछताछ की थी। ईडी ने महाराष्ट्र के गृह और परिवहन विभागों में तबादला पोस्टिंग मामले की जांच के सिलसिले में खरमाटे का बयान दर्ज किया था.

मंगलवार को छापेमारी पर बोलते हुए, आदित्य ठाकरे ने एएनआई समाचार एजेंसी के हवाले से कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का अतीत में भी दुरुपयोग किया गया है। पहले बंगाल, आंध्र प्रदेश में हुआ और अब यह महाराष्ट्र में भी हो रहा है। केंद्रीय एजेंसियों ने एक तरह से बीजेपी की प्रचार मशीनरी बन गई है, मगर महाराष्ट्र नहीं झुकेगा।’

Exit mobile version