Video: सुकून भरी खबर!बोरवेल में गिरा राहुल अब खुद बाल्टी से पानी भरने में कर रहा मदद, गुजरात की टीम भी मौके पर पहुंची

रायपुर. एक सुकून भरी खबर है। बोरवेल में गिरा राहुल अब खुद बाल्टी से पानी भरने में मदद कर रहा है। गुजरात की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य का जायजा ले रही है।

गुजरात वाली रोबोट टीम भी स्थल पर पहुंची, बचाव कार्य में मदद कर रही है.

राहुल केला खा रहा हैं. मौके पर बोरवेल में अनिल एनडीआरएफ के सदस्य द्वारा राहुल तक रस्सी और खाने की सामग्रियां पहुंचाई जा रही हैं.

Exit mobile version