राहुल गांधी की न्याय यात्रा का छत्तीसगढ़ में प्रवेश, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट व पूर्व मुख्यमंत्री समेत इन नेताओं ने किया स्वागत

नितिन@रायगढ़। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पड़ोसी राज्य उड़ीसा से होकर छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती ग्राम रेगाल पाली पहुंची। जहाँ राहुल गांधी पैदल यात्रा कर जनसभा को संबोधित करने के लिए बढ़े। उनके स्वागत के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री व विधायक मौजूद सभा स्थल में उपस्थित रहे। राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के बाद राहुल गांधी सभा स्थल पहुंचे।। यहां हजारों की संख्या में लोग राहुल गांधी को सुनने पहुंचे।।

Exit mobile version