भाजपा-RSS पर राहुल गांधी का तंज, दोनो संगठनों ने देश तोड़ने का काम किया

दिल्ली। नई दिल्ली में गुरुवार को राहुल गांधी ने कांग्रेस जिला अध्यक्षों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा और RSS पर हमला बोलते हुए कहा कि “हमारे सामने बीजेपी और RSS मजाक हैं। हमारी पार्टी ने अंग्रेजों से लड़ा और उन्हें देश से भगाया, जबकि भाजपा सिर्फ देश को तोड़ने का काम कर रही है।”

राहुल गांधी ने कहा कि देश में इस वक्त दो विचारधाराएं हैं— एक RSS की विचारधारा, जो तानाशाही, भेदभाव और कमजोर वर्गों का दमन कर रही है, और दूसरी कांग्रेस की विचारधारा, जिसने हमें आजादी दिलाई और हम सभी को समान मानते हैं। राहुल ने यह भी कहा कि आज कुछ बड़े बिजनेसमैन ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह काम कर रहे हैं। ये लोग मीडिया, टेलीकॉम, जमीन, पोर्ट और रक्षा सौदों तक सब कुछ खरीद रहे हैं। बैठक में 13 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के 338 जिला कांग्रेस अध्यक्ष शामिल हुए। राहुल ने बैठक के बाद अपने वॉट्सएप चैनल पर पोस्ट किया कि “जिला कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी की नींव हैं।”

राहुल गांधी के भाषण की तीन बड़ी बाते

खड़गे बोले हम मेहनत और करते तो सरकार बन सकती थी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “अगर हमने और मेहनत की होती तो लोकसभा चुनाव में 20-30 सीट और जीत सकते थे और सरकार बना सकते थे। हमारी लड़ाई संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह बीजेपी और RSS से है।” राहुल ने कहा कि “RSS देश के एजुकेशन सिस्टम को खत्म करने में लगा है। अगर यह उनके हाथों में चला गया, तो देश बर्बाद हो जाएगा और किसी को रोजगार नहीं मिलेगा।”

Exit mobile version