Rahul Gandhi ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- अहंकार के कारण देशभर में फैली महामारी

नई दिल्ली। (Rahul Gandhi) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोविड-19 महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। (Rahul Gandhi) पूर्व अध्यक्ष ने निशाना साधते हुए कहा कि उनके ‘अहंकार के कारण’ यह महामारी देश भर में फैल गई है।

(Rahul Gandhi) गांधी ने एक ट्वीट में लिखा, “ कोरोना संक्रमण के आंकड़े इस सप्ताह 50 लाख और सक्रिय मामलों की संख्या 10 लाख पार कर जाएगी। अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है जिससे कोरोना देशभर में फैल गया।”

UttarPradesh: अब बिना वारंट यूपी में होगी गिरफ्तारी…क्योंकि योगी सरकार ने बना दी ये नई टीम, पढ़िए

पीएम पर लगाया आरोप

उन्होंने प्रधानमंत्री पर कोविड-19 को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाते हुए कहा, “ मोदी सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए यानि अपनी जान खुद ही बचा लीजिए। क्योंकि प्रधानमंत्री मोर के साथ व्यस्त हैं।” उनका इशारा मोदी द्वारा पिछले दिनों साझा किए गए। उस वीडियो की तरफ था जिसमें प्रधानमंत्री मोर को दाना खिलाते दिख रहे हैं। उन्होंने एक कविता लिखकर यह वीडियो साझा किया था।

Exit mobile version