सुबह-सुबह आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी….टमाटर और दूसरी सब्जियों के बढ़ते दामों पर की बात

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार सुबह करीब 4 बजे दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचे। यहां उन्होंने सब्जी बेचने वालों और व्यापारियों से बातचीत की। इस दौरान राहुल गांधी ने उनसे सब्जियों के दामों और उनके बिजनेस की हालत के बारे में जानकारी ली।

हाल ही में दिल्ली के आजादपुर थोक सब्जी मार्केट में टमाटर की आसमान छूती कीमतों के कारण एक सब्जी विक्रेता अपने आंसू नहीं रोक सका था। इस विक्रेता का भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसे राहुल गांधी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। राहुल गांधी ने इस वीडियो के माध्यम से महंगाई और सब्जी व्यापारियों की स्थिति पर अपनी चिंता व्यक्त की।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्विटर पर इस वीडियो शेयर किया और कहा कि देश को ‘दो वर्गों में बांटा जा रहा है. एक तरफ सत्ता संरक्षित ताकतवर लोग हैं जिनके इशारों पर देश की नीतियां बन रही हैं. और दूसरी तरफ है आम हिंदुस्तानी, जिसकी पहुंच से सब्जी जैसी बुनियादी चीज भी दूर होती जा रही है. हमें अमीर-गरीब के बीच बढ़ती इस खाई को भर, इन आंसुओं को पोंछना होगा.’ इसके बाद राहुल गांधी आज खुद आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचे और लोगों की हालत जानने की कोशिश की.

Exit mobile version