मनीष@बिलासपुर। (Chhattisgarh) प्रवास पर पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की राजनीतिक पकड़ पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
(Chhattisgarh) दरअसल उन्होंने यह हाल ही में उत्तराखंड में हुए राजनीतिक बदलाव को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, किस तरह से राष्ट्रीय स्तर में बीजेपी ने उत्तराखंड की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को सौंपी थी। और उन्हीं की वजह से अब उत्तराखंड में बीजेपी की पकड़ ढीली हो गई है।
(Chhattisgarh) साथ ही यह भी साफ हो गया कि, राजनीतिक पृष्ठभूमि पर मुख्यमंत्री रह चुके डॉ रमन सिंह की भी पकड़ पर सवाल उठने लगे हैं। इस बीच उन्होंने कुछ ऐसा भी कहा, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता होने के नाते शैलेश नितिन त्रिवेदी ने यह साफ कर दिया कि, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की तुलना किसी संत से नहीं की जा सकती। उन्होंने कोई ऐसा काम नहीं किया है कि उन्हें संत कहा जाए।