PWD सब इंजीनियर ने दी हत्या की धमकी, सीएसपीडीसीएल अधिकारी ने दर्ज कराई FIR

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र के मरहीकापा गांव में सड़क निर्माण के दौरान लोक निर्माण विभाग (PWD) के ठेकेदार द्वारा की गई लापरवाही अब विवाद का कारण बन गई है। सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार के ट्रक ने चार बिजली के खंभों और केबल को नुकसान पहुंचा दिया। यह जानकारी गांव की सरपंच के पति ने बिजली विभाग को दी।

सूचना मिलने पर 24 मई को सीएसपीडीसीएल कोटा के सब इंजीनियर बीरेंद्र पाल यादव मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त खंभों व केबल का निरीक्षण किया। उन्होंने PWD के SDO को फोन कर नुकसान की जानकारी दी और भरपाई की मांग की। जवाब में SDO ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है और ठेकेदार से फिलहाल संपर्क नहीं हो पा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जानकारी मिलते ही वे आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

मामला तब और गंभीर हो गया जब 24 मई की रात करीब 11 बजे, सब इंजीनियर बीरेंद्र यादव के मोबाइल पर एक धमकी भरा कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को PWD का सब इंजीनियर एमके साहू बताया और आक्रोशित स्वर में कहा, “तुम SDO के खिलाफ एफआईआर की धमकी दे रहे हो? मैं गनियारी का रहने वाला हूं। तुम्हारा हाथ और गला ठीक कर दूंगा। घर में घुसकर मार डालूंगा। अपने परिवार को संभाल कर रखना।”

यह धमकी भरी बातचीत बीरेंद्र यादव के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद वे तत्काल कोटा थाने पहुंचे और इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए PWD सब इंजीनियर एमके साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

Exit mobile version