किसिक सॉन्ग के हिंदी वर्जन पर उठे सवाल, यूजर्स ने लिखा, इस गाने को बनाऊंगा मोबाइल का अलार्म

मुंबई। ‘पुष्पा 2′ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसकी रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच  एक्साइटमेंट बनी हुई है। फिल्म की कहानी का अंदाजा फैंस पुष्पा 2 के पोस्टर और टीजर देखकर पहले ही लगाना शुरू कर चुके हैं। इस बीच मेकर्स की ओर से पुष्पा 2 के आइटम नंबर ‘किसिक’ लिरिकल वीडियो शेयर किया गया, जिसे सुनने के बाद लोगों ने इसकी आलोचना शुरू कर दी है। पुष्पा 2 के इस गाने को सुनकर लोगों को ढिंचैक पूजा की भी याद आ गई है।

किसिक का हिंदी वर्जन लोगों को नहीं आया पसंद

साउथ सिनेमा की डांस क्वीन श्रीलीला और अल्लू अर्जुन पर फिल्माए गए ‘किसिक’ के बोल ही कुछ ऐसे हैं, जिसको सुनने के बाद लोगों का कहना है कि- ये गाना लिखा गया नहीं है, बल्कि गूगल ट्रांसलेट किया गया है। लोगों को इस गाने के बोल बेहद बेतुके लग रहे हैं, ऐसे में अब लोगों ने फिल्म पर भी शक जताना शुरू कर दिया है।

किसिक के हिंदी वर्जन पर यूट्यूब यूजर्स के कमेंट

पुष्पा 2 का ‘किसिक’ सुनने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘सुनकर हंसी आ रही है। ऐसा लगता है कि ढिंचैक पूजा का अपडेटेड वर्जन है।’ एक अन्य ने लिखा- ‘मैं इस गाने को अपने अलार्म में लगाने वाला हूं, ताकि इसके बजने से पहले ही उठ जाऊं।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘किसिक गाना सुनकर तो मेरा दिमाग ही खिसक गया।’

Exit mobile version