बिपत सारथी@गौरेला – पेंड्रा – मरवाही। फिल्म पुष्पा रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरी है। दर्शक सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म के खिलाफ़ टीका टिप्पणी कर रहे है। महिला की मौत के बाद से फिल्म और अभिनेता अल्लू अर्जुन के खिलाफ भी लोगों में आक्रोश हैं। अब नया मामला छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही से सामने आ रहा है। फिल्म में IPS अधिकारी के पद को गलत तरीके से प्रस्तुत करने के मामले में श्रीराम सेना के अध्यक्ष महर्षि गौतम ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर फिल्म के डायरेक्टर और अभिनेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पत्र में लिखा गया है कि फ़िल्म पुष्पा 2 में एक IPS अधिकारी को बहुत ही गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। जो कि IPS जैसे पद की गरिमा को और उनकी छवि को धूमिल कर रही है। यही नही फिल्म में IPS अधिकारी को स्विमिंग पूल में गिराकर पेशाब करने जैसे दृश्यों का इस्तेमाल किया गया है, ये काफी आपत्तिजनक है।
इस संबंध में गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत आवेदन भी दिया गया है। साथ ही फिल्म के हीरो, डायरेक्टर, सेंसर बोर्ड के खिलाफ पेंड्रा थाने में तत्काल अपराध दर्ज करने की मांग भी की गई है ।
सोशल मीडिया के जरिए सेंसर बोर्ड को दी चेतावनी
श्रीराम सेना के अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से भी सेंसर बोर्ड को चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं। अगर फिल्म के डायरेक्टर हीरो और सेंसर बोर्ड के ऊपर अपराध दर्ज नहीं किया गया तो उन्होंने न्यायालय की शरण में जाने की चेतावनी दी है।