Punjab: पारिवारिक विवाद में फंसते नजर आ रहे नवजोत सिंह सिद्धू, NRI बहन ने लगाए गंभीर आरोप, तो पत्नी ने किया बीच-बचाव

चंडीगढ़। प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अब पारिवारिक विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. उनकी एनआरआई बहन सुमन तूर ने मां निर्मल भगवंत और बड़ी बहन को घर से बाहर निकालने का आरोप सिद्धू पर लगाया है. उन्होंने आगे बताया कि मां की लाश दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में मिली.

Chhattisgarh में वन नेशन वन कार्ड व्यवस्था का लाभ मिलना शुरू, धमतरी की पूर्णिमा बंजारे को मिली राहत, मुख्यमंत्री और राज्य शासन के प्रति जताया आभार

अमेरिका से चंडीगढ़ पहुंचीं सिद्धू की बहन

सिद्धू की बहन सुमन तूर अमेरिका से चंडीगढ़ पहुंचीं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिद्धू पर गंभीर आरोप लगाए. तूर ने कहा, नवजोत सिद्धू ने झूठा बयान दिया कि मेरे माता-पिता न्यायिक तौर पर अलग हुए थे. तूर ने कहा, नवजोत सिंह सिद्धू काफी निर्दयी हैं.

व्हाट्सऐप पर किया ब्लॉक

सिद्धू की बहन सुमन तूर ने कहा कि वे नवजोत सिंह से मिलने अमृतसर उनके घर गईं थीं. लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला. यहां तक, सिद्धू ने उन्हें व्हाट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि 1986 में उनके पिता भगवंत सिद्धू की मौत हुई थी, इसके तुरंत बाद सिद्धू ने मां को उनके साथ घर से निकाल दिया.

सुमन ने बताया कि उनकी मां ने अपनी छवि बचाने के लिए दिल्ली के चक्कर काटे और अंत में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उनकी लावारिस की तरह मौत हो गई. सुमन तूर ने कहा कि सिद्धू ने ये सब प्रॉपर्टी के लिए किया.

बचाव में आई सिद्धू की पत्नी

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी उनके बचाव में आ गई हैं. सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा, सिद्धू के पिता भगवंत सिंह ने दो शादियां की थीं. सिद्धू की दो बहनें उनके पिता की पहली शादी से हैं.

Exit mobile version