नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी है. आज मुकाबले का तीसरा दिन है. भारत को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य मिला है. इस समय आकाश दीप और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं. भारतीय टीम का स्कोर 220 रन के करीब है, और उसके 8 विकेट गिर चुके हैं.
इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 259 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी 156 के स्कोर पर सिमट गई. इसके बाद न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 255 रनों पर सिमट गई.