Pune में सार्वजनिक हनुमान चालीसा का पाठ, राज ठाकरे का ऐलान

मुंबई. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है. राज ठाकरे 16 अप्रैल को महाराष्ट्र के पुणे में सार्वजनिक हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.

एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर 16 अप्रैल को शाम 6 बजे पुणे के खालकर चौक और फिर मारुति मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.

पोस्टर में हनुमान जी क्रोध की मुद्रा में

इसको लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें राज ठाकरे को हिंदू जननायक के रूप में पेश किया गया है. पोस्टर में हनुमान जी को क्रोध की मुद्रा में दिखाया गया है. एमएनएस की ओर से पुणे के मारुति चौच हनुमान जी की महाआरती का भी आयोजन किया गया है.

Exit mobile version