अवैध शराब बिक्री के खिलाफ जनाक्रोश, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण महिलाओं ने थाने का किया घेराव

मीनू साहू@बालोद। छत्तीसगढ़ में 6 महीने बाद चुनाव होने वाला है सभी पार्टी अपनी-अपनी तैयारी में लगे हुए हैं और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी सिलसिले में गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों में अवैध शराब विक्रय से उत्पन्न हो रही अशांत माहौल के खिलाफ भाजपा प्रदेश के सदस्य अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में विभिन्न ग्रामों से सैकड़ो की संख्या पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण महिलाओं ने देवरी थाने के सामने सत्याग्रह में बैठ गए इस दौरान ग्रामीण भारी आक्रोश में दिखे। 

जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा पूरा बालोद जिला नशे के चपेट में है हर जगह शराब खुलेआम बिक रहा है। प्रशासन का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है। जिले में सिर्फ और सिर्फ अवैध कारोबारियों का बोलबाला है, अवैध कारोबारी जिला के जनता का शोषण कर पैसा कमाने में लगे हैं। ग्रामीणों ने जमकर भड़ास निकालते हुए गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद मुर्दाबाद के नारे लगाए।

Exit mobile version