शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। गंगापुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को हटाने की मांग एक बार फिर तेज हो चुकी हैं. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने शराब दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की हैं और 72 घंटे के अंदर शराब दुकान के नहीं हटाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी हैं.
जानकारी के मुताबिक गंगापुर में स्थित रोजगार कार्यालय के बगल में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान की वजह से आए दिन स्थानीय महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, शराब दुकान के पास शराब का सेवन करने वाले शराबियों के द्वारा आए दिन घरों में बोतल फेक और सड़कों पर फोड़े जाते हैं, घर से निकलने वाली महिलाओं पर अक्सर शराबियो के द्वारा छीटाकसी भी की जाती है, जिससे महिलाओं का घर से निकलना दुर्भर हो गया है इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन और प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के बावजूद स्थिति जसकी तस बनी हुई है, वही आज वार्ड पार्षद समिति स्थानीय लोगों ने शराब दुकान के सामने घंटा प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए शराब दुकान को हटाने की मांग की है
गंगापुर में स्थित अंग्रेजी शराब दुकान का स्थानीय लोगों के द्वारा लंबे समय से विरोध किया जा रहा है वहीं अब नगरीय निकाए चुनाव का समय भी नजदीक आ रहा है , ऐसे में स्थानीय नेता अपनी पकड़ मजबूत करने में शराब दुकान को मुद्दा बनकर सामने आ रहे हैं,पूर्व में कई बार प्रदर्शन और तालाबंदी करने के बाद भी अब तक स्थानीय लोगों के हाथ सिर्फ निराशा ही मिली है, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के पास लगातार ज्ञापन सौंपने के बाद भी अब तक गंगापुर में स्थिति जस की तस्वीर बनी हुई है, गौरतलब है कि अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने लोगों को अस्वस्थ किया था कि जल्द ही गंगापुर से शराब दुकान को स्थानांतरित किया जाएगा जिसके लिए लगातार जगह का चयन किया जा रहा है और जल्द ही हटाने की बात कही जा रही है मगर स्थानीय लोगों को आक्रोश हमने का नाम नहीं ले रहा है देखना होगा लगातार विरोध कर रहे हैं स्थानीय लोगों की मांग कब तक पूरी हो सकेगी