बेमेतरा में हुए हत्या का विरोध, महासमुंद में दिखा बंद का असर 

मनीष सरवैया@महासमुंद। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा में  22 वर्षीय युवक की 8 अप्रैल को कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। जिसके विरोध में आज शिव सैनिकों, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने महासमुंद जिला विरोध में बंद का आह्वान कर आज सुबह से मोटर सायकिल में रैली निकलवाकर पूरे शहर के व्यवसायिक संस्थान सहित स्कूल बंद करवा दिया है।  

हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के साजा में 22 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है। दो समुदाय के बीच हुए विवाद और हत्या कांड के बाद पूरे प्रदेश में इस घटना की निंदा और विरोध प्रदर्शन हो रहा हैं। 

आज सुबह से विश्व हिंदू परिषद, शिव सेना और बजरंग दल सहित अन्य संगठनों ने सुबह 7 बजे से ही पूरे शहर में घूम घूम कर शहर के सभी व्यवसायिक संस्थान और स्कूलों को बंद करा दिया है। हालांकि इस बंद का असर शासकीय कार्यालयों में नहीं रहेगा, इसके अलावा आवश्यक सेवाएं अस्पताल, मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।

Exit mobile version