मीनू साहू@बलोद। छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी बालोद इकाई द्वारा, कोतवाली पुलिस स्टाफ द्धारा चार युवकों को बेरहमी से पिटाई व उनके प्राइवेट पार्ट में इंजरी के विरोध में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। जिसमें पार्टी ने युवकों के साथ हुए अभद्र मारपीट में संलिप्त स्टाफ पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष दीपक आरदे ने कहा कि कांग्रेस सरकार के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू व जिले के तीनों विधायक मिलकर जनता को पीड़ा पहुंचाने व दबंगई को बढ़ावा देने आमजन को मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न दे रही है। गृह मंत्री के संरक्षण में पुलिस प्रशासन आम जन के साथ अब खुलेआम दबंगई कर अपना खौफ बनाने पूरजोर कार्य कर रही है। पुलिस का कार्य दबंगई करना नहीं बल्कि जन मानस को सुरक्षा प्रदान कर समाज में शांति व्यवथा बनाए रखना है। न की बेगुनाहों को जबरदस्ती पिटाई कर उनके खिलाफ 151 लगाकर अंदर करवाना है।
चार युवकों की बेदम पिटाई मामले का विरोध..आप पार्टी ने SP को सौंपा ज्ञापन
