अमेरिका में लगे सेव डेमोक्रेसी के नारे, एलन मस्क के खिलाफ प्रदर्शन जारी

बोस्टन। अमेरिका के बोस्टन में टेस्ला के मालिक एलन मस्क के खिलाफ प्रदर्शन हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने संघीय खर्च में कटौती को लेकर मस्क द्वारा उठाए गए कदमों का विरोध किया। ये कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों के तहत थे। 

उदारवादी समूह कई हफ्तों से टेस्ला के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि मस्क की कार कंपनी की बिक्री पर नकारात्मक प्रभाव पड़े और उनके सरकारी कार्यदक्षता विभाग (DOGE) का विरोध भी बढ़ सके।

‘हम एलन मस्क से बदला लेंगे’

मैसाचुसेट्स के 58 वर्षीय नाथन फिलिप्स ने कहा, “हम एलन मस्क से बदला ले सकते हैं। हम टेस्ला शोरूम में जाकर बहिष्कार कर कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं।”

‘टेस्ला टेकडाउन’ वेबसाइट पर 50 से ज्यादा प्रदर्शन

शनिवार को ‘टेस्ला टेकडाउन’ वेबसाइट पर 50 से अधिक प्रदर्शनों की सूची दी गई और मार्च में और प्रदर्शन किए जाने की योजना बनाई गई है। न्यूयॉर्क शहर में टेस्ला के शोरूम के बाहर प्रदर्शन करने के बाद 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया। विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने फ्लोरिडा, एरिजोना, और अन्य राज्यों में एलन मस्क के टेस्ला शोरूम के बाहर ‘बर्न ए टेस्ला: सेव डेमोक्रेसी’ जैसे नारे लहराए।

Exit mobile version