दिल्ली। नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से दो प्रमुख निवेशकों ने मुलाकात की और राज्य में बड़े निवेश प्रस्ताव रखे। यह मुलाकात छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं और औद्योगिक विकास को नई दिशा देने की दृष्टि से अहम मानी जा रही है।
मेदांता अस्पताल के संस्थापक और प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहन ने रायपुर में एक अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। इस परियोजना में लगभग 500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। डॉ. त्रेहन ने बताया कि यह अस्पताल विश्वस्तरीय तकनीक, विशेषज्ञ डॉक्टरों, रिसर्च व प्रशिक्षण की सुविधाओं से युक्त होगा, जिससे छत्तीसगढ़ के नागरिकों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर मिल सकेंगी।
इसी प्रकार, वरुण बेवरेजेस लिमिटेड के चेयरमैन रवि जयपुरिया ने रायपुर में एक पेय संयंत्र लगाने की योजना साझा की, जिसमें कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स और फ्रूट जूस आधारित उत्पादों का निर्माण होगा। इस परियोजना में 250 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रस्तावित है और इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के सैकड़ों अवसर सृजित होंगे।
मुख्यमंत्री साय ने इन प्रस्तावों का स्वागत करते हुए राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में गुणवत्तापूर्ण निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। ये दोनों परियोजनाएं न केवल विकास को गति देंगी, बल्कि युवाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएंगी।