प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, वारदात सीसीटीवी में कैद

पटना

लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. पटना के फुलवारी शरीफ स्थित एम्स गोलंबर के पास बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक की पहचान पटना के रहने वाले सुदर्शन कुमार वर्मा के तौर पर हुई है. हत्या की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. एडिशनल एसपी, फुलवारी शरीफ, विक्रम सिहाग, फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष मसहुद हैदरी दलबल के साथ पहुंचे और FSL की टीम ने मौके से सबूत जमा किए. पुलिस हत्या की वजहों को तलाशने में जुटी है.

Exit mobile version