Chhattisgarh में 8 तहसीलदारों का प्रमोशन, डिप्टी कलेक्टर पद पर की गई पदस्थापना…देखें पूरी सूची

रायपुर। राज्य शासन ने प्रदेश में 8 तहसीलदारों को पदोन्नति एवं पदस्थापना दी है। इस आदेश में 8 तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर के पद पर ​पदोन्नति दी गई है। जारी सूची में बिलासपुर में पदस्थ रमेश कुमार मोर और मनोज कुमार खांडे का भी नाम शामिल है। प्रमोशन के बाद मोर का स्थानांतरण रायगढ़ और खांडे का स्थानांतरण कोरबा किया गया है।

Exit mobile version