रायपुर। राज्य सरकार ने 6 IFS अफसरों के पदोन्नति आदेश जारी किए हैं। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अवर सचिव आरके चंचलानी ने IFS अफसरों का प्रमोशन आदेश जारी किया है। इसमें SSD बड़गैय्या और राजेश कुमार चंदेले समेत 6 IFS अफसरों का नाम शामिल हैं।
Promotion Breaking: 6 IFS अफसरों को मिली पदोन्नित, SSD बड़गैय्या और राजेश कुमार चंदेले का नाम भी शामिल
