GGU के एनएसएस कैंप में जबरन नमाज पढ़वाने के मामले में प्रोफेसर गिरफ्तार

बिलासपुर।गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU), बिलासपुर में आयोजित एनएसएस शिविर में जबरन नमाज पढ़वाने के मामले में बड़ी पुलिस कार्रवाई हुई है। एनएसएस के तत्कालीन प्रभारी प्रो. दिलीप झा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उनके साथ 8 अन्य कार्यक्रम अधिकारियों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर कोटा पुलिस ने की। प्रो. झा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों पर भी जल्द कार्रवाई हो सकती है।

क्या है पूरा मामला

26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 के बीच कोटा क्षेत्र के ग्राम शिवतराई में लगे सात दिवसीय एनएसएस शिविर से जुड़ा है। इस शिविर में कुल 159 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें 4 छात्र मुस्लिम समुदाय से थे।आरोप है कि 31 मार्च को ईद के दिन, शिविर में मौजूद हिंदू छात्रों को जबरन नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया गया। इस बात को लेकर छात्रों और अभिभावकों में नाराजगी फैल गई। मामले की शिकायत होते ही प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई।

पुलिस ने शिविर में भाग लेने वाले छात्रों के बयान दर्ज किए हैं और पूरा घटनाक्रम खंगाला जा रहा है। फिलहाल, प्रो. दिलीप झा से पूछताछ जारी है और आने वाले दिनों में बाकी आरोपियों को भी हिरासत में लिया जा सकता है। यह मामला अब विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस दोनों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है।

Exit mobile version