जिले और शहर में बिजली बंद की समस्या,  भीषण गर्मी में लोग हो रहे परेशान 

हृदेश केसरी@बिलासपुर। बिजली व्यवस्था की पोल भीषण गर्मी में खुल गई है। घंटों बिजली बंद की समस्या शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र में बहुत अधिक समस्या है। कई दिन तक बिजली सप्लाई बंद रहती है, जबकि बिजली विभाग द्वारा करोड़ों रुपए बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए खर्च किया गया है। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में हजारों की संख्या में ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। 

अधिकारियों का कहना है कि बिजली की खपत बढ़ने से ट्रांसफार्मर में समस्या आ रही है। उसको दुरुस्त करने के लिए पावर ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। बिजली की समस्या कई सालों से चली आ रही है। मगर गर्मी के मौसम में बिजली विभाग लोगों को गर्मी के मौसम में राहत देने में विफल हो चुका है । 

Exit mobile version