वायनाड में प्रियंका गांधी की प्रचंड जीत तय, 4 लाख से अधिक वोटों से आगे

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग हो चुकी है. आज शनिवार को वोटों की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझानों में प्रियंका गांधी को बढ़त मिल गई है. बीजेपी पिछड़ गई है. वायनाड में प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की ओर अग्रसर हो रही हैं. अब तक उन्हें 622338 वोट मिले हैं, जबिक सीपीआई के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी को 211407 वोट मिले, जबकि बीजेपी तीसरे स्थान पर है. उसकी उम्मीदवार को नव्या हरिदास को 109939 वोट मिले. प्रियंका गांधी 410931 वोटों से आगे चल रही हैं.

इस सीट से राहुल गांधी लगातार दूसरी बार 2024 के आम चुनावों में जीत कर संसद पहुंचे थे. इस बार उन्होंने वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की सीपीआई (एम) के उम्मीदवार एनी राजा को 3 लाख 64 हजार से अधिक वोटों से शिकस्त दी थी.

राहुल ने उत्तर प्रदेश की राय बरेली सीट से अपनी सदस्यता कायम रखते हुए वायनाड सीट पर इस्तीफा दे दिया था, इसलिए यहां हो रहे उपचुनाव में उनकी बहन प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव मैदान में उतरी हैं.

पिछले चुनाव में वायनाड लोकसभा सीट पर 73.57 प्रतिशत मतदान हुआ था. उस समय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को कुल 6,47,445 वोट मिले थे. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी एनी राजा महज2,83,023 वोटों पर सिमट गए थे. इसी प्रकार तीसरे स्थान पर रहे बीजेपी के प्रत्याशी के सुरेंद्रन को महज 141,045 वोट मिले थे.

Exit mobile version