नई दिल्ली। (Priya Malik) विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा की बेटी प्रिया मलिक ने गोल्ड मेडल जीता है. हरियाणा की बेटी प्रिया मलिक ने 73kg वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से हराकर गोल्ड मैडल जीता. (Priya Malik)इस जीत पर कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए प्रिया को बधाई दी. ट्वीट करते हुए कहा,”म्हारी छोरी छोरयां तै कम है के… वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप, हंगरी में देश को पहला स्वर्ण पदक.
Priya Malik ने रोशन किया भारत का नाम, विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड….
