कैदी ने प्राइवेट पार्ट में पेंसिल डाली: 4 घंटे चला ऑपरेशन, पेशाब नली से निकली 3 इंच लंबी पेंसिल

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर सेंट्रल जेल में एक कैदी ने खुजली होने के कारण अपने प्राइवेट पार्ट में पेंसिल डाल दी, जिससे उसकी पेशाब नली से खून बहने लगा और प्राइवेट पार्ट में सूजन आ गई। घटना के बाद जेल प्रशासन ने कैदी को तुरंत अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने कैदी का एक्स-रे किया और पाया कि पेशाब नली में लकड़ी जैसी कोई वस्तु फंसी हुई है। इसके बाद डॉक्टरों ने रातभर निगरानी में रखकर इलाज शुरू किया। 22 सितंबर की रात कैदी ने जेल में रखी पेंसिल लगभग 9 सेंटीमीटर (करीब साढ़े 3 इंच) लंबी पेशाब नली में डाल दी थी। दर्द बढ़ने और पेशाब नली से खून आने के कारण 23 सितंबर को उसे अस्पताल लाया गया।

सर्जरी विभाग के डॉक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि कैदी पेशाब नहीं कर पा रहा था और उसकी स्थिति गंभीर हो गई थी। पूछताछ में कैदी ने बताया कि खुजली की वजह से उसने यह कदम उठाया। डॉक्टरों की टीम ने लगभग 3 से 4 घंटे तक ऑपरेशन कर पेंसिल को निकालने में सफलता हासिल की।

ऑपरेशन के बाद कैदी की हालत में तेजी से सुधार हुआ है। डॉक्टर एसपी कुजूर, डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. कांता और डॉ. इंद्रनील की टीम ने मिलकर यह ऑपरेशन किया। जेल में इस घटना की जानकारी अन्य कैदियों और प्रहरियों को हुई, जिन्होंने तुरंत प्रशासन को सूचित किया।

जेल प्रशासन और मेडिकल टीम ने कहा कि कैदी फिलहाल स्थिर है और निगरानी में रखा गया है। ऑपरेशन सफल रहने के बाद उसे आगे की जांच और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में रखा गया है। डॉक्टरों ने कहा कि पेशाब नली में खुजली जैसी स्वास्थ्य समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और समय पर चिकित्सा लेना जरूरी है।

Exit mobile version