केंद्रीय जेल में कैदी की संदिग्ध हालत में मौत, अवैध शराब रखने के मामले में हुई थी गिरफ्तारी, परिजनों का आरोप – मारपीट और पैसे की गई मांग

बिलासपुर। केंद्रीय जेल में कैदी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। परिजनों ने उमेद वर्मा की मौत पर सवाल खड़ा किया है। परिजनों का कहना है कि तीन दिन पहले जब उसकी गिरफ्तारी हुई थी, वो एकदम स्वस्थ था। परिजनों ने एसपी को शिकायत सौंप कर जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक कोटा पुलिस ने अवैध शराब रखने और बेचने वालों पर कार्यवाही करते हुए अलग अलग मामला दर्ज किया था। इसी कड़ी में पुलिस ने 13 लीटर अवैध शराब रखने के आरोप में गनियारी निवासी उमेद वर्मा को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश कर सेंट्रल जेल में दाखिल कराया गया था। 

मृतक कैदी के पिता रामलाल वर्मा व परिजनों का आरोप है कि, उसके साथ मारपीट की गई, पुलिस इससे पैसे की भी मांग कर रही थी। इधर कैदी के संदिग्ध मौत के बाद अब जांच की बात कही जा रही है। परिजनों ने एसपी को शिकायत सौंप कर जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version