रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। जहा भिलाई स्थित कुटेला भाटा में नवनिर्मित आईआईटी का लोकार्पण करेंगे। साथ ही फ्लाई ओवर ब्रिज और रेलवे के सोलर प्लान का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की सूचना आईआईटी प्रबंधन को दे दी गई है। हालांकि अभी तक कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री हवाई मार्ग से सीधे कुटेला भाटा भिलाई के आईआईटी केंपस पहुंचेंगे। के लिए कैंपस में ही 4 हेलीपैड बनाया जाएगा। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तब 9 मई 2015 को छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। जिसके बाद बस्तर जिले में आम सभा को संबोधित किया था। इसके अलावा 21 फरवरी 2016 को डोंगरगढ़ पहुंचे थे। जहा सरकार की महत्वाकांक्षी रर्बन मिशन योजना का शुभारंभ किया। जिसके बाद एक नवंबर 2016 को राज्योत्सव के मौके पर आए थे। 14 अप्रैल को 2018 को बीजापुर जिले के दौरे पर थे। 14जून को 2018 को भिलाई दौरे पर थे। 9 नवंबर 2018 को जगदलपुर के दौरे पर थे जहां आम सभा को संबोधित किया था। 22 सितंबर 2018 को जहांगीर के पुलिस गांव मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया था। 8 फरवरी 2019 को रायगढ़ जिले में चुनावी सभा को संबोधित किया था। 15 जून 2019 को उड़ीसा जाते हुए कुछ समय के लिए रायपुर एयरपोर्ट में रुके हुए थे जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरा, नवनिर्मित आईआईटी का करेंगे लोकार्पण, जानिए कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
