रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच सत्य साईं हॉस्पिटल में दिल से जुड़े बच्चों से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने उन 2500 बच्चों से ‘दिल की बात’ की, जिनका हृदय रोग का सफल ऑपरेशन इस अस्पताल में हुआ है। बच्चों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री का वात्सल्य और स्नेहपूर्ण भाव देखने को मिला। वे किसी बच्चे को दुलारते नज़र आए, तो किसी को गले से लगाकर हौसला बढ़ाया। इस दौरान वे खुद भी भावुक हो गए।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक Instagram अकाउंट पर इस मुलाकात का वीडियो साझा किया, जिसमें वे बच्चों के साथ आत्मीयता से बातें करते दिखे। एक बच्ची से मुस्कुराते हुए उन्होंने पूछा—“जब तुम बड़ी होकर डॉक्टर बनोगी, तो हम बूढ़े हो जाएंगे, हमारा इलाज करोगी?” बच्ची ने मासूमियत से उत्तर दिया—“करूंगी…” एक अन्य बच्ची ने कहा—“मेरा सपना था आपसे मिलने का।” इस पर प्रधानमंत्री ने स्नेहपूर्वक पूछा—“अच्छा! कब आया था सपना?” बच्ची ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया—“बहुत पहले से…”
एक बच्चे ने पास आकर मिलने की इच्छा जताई तो प्रधानमंत्री ने उसे बुलाकर गले से लगा लिया। उन्होंने बच्चों को जीवन में सफलता का मंत्र देते हुए कहा—“अगर कोई अच्छा काम करना है, तो उसका साधन हमारा शरीर है, इसलिए उसे हमेशा स्वस्थ रखना चाहिए।”
गौरतलब है कि रायपुर स्थित सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल देश-विदेश के उन बच्चों के लिए वरदान साबित हुआ है, जो हृदय रोग से पीड़ित हैं। यहां पूरी तरह निःशुल्क इलाज और सर्जरी की सुविधा दी जाती है। प्रधानमंत्री मोदी की इस मुलाकात ने बच्चों और उनके परिवारों के चेहरों पर नई मुस्कान ला दी।
