बिलासपुर। जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसाकापा में रविवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां पाठ बाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू (30 वर्ष) की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। सुबह पूजा के लिए मंदिर पहुंची मां ने बेटे का रक्तरंजित शव देखा तो चीख पड़ीं। उनके शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।
चोरी की आशंका, विरोध करने पर हत्या
पुलिस के मुताबिक जागेश्वर शनिवार रात मंदिर में सो रहे थे। प्रारंभिक जांच में आशंका है कि चोरी की नीयत से मंदिर में घुसे हमलावरों ने विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुजारी के सिर और शरीर पर कई वार किए गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
चप्पल छोड़कर भागे आरोपी
घटनास्थल से एक जोड़ी चप्पल बरामद हुई है, जिसे आरोपी मौके पर छोड़कर भाग निकले। ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि यह चप्पल गांव के किसी की नहीं है, जिससे यह संदेह गहराया है कि हत्यारा बाहर का हो सकता है।
पुजारी के मोबाइल गायब
जांच में यह भी सामने आया कि पुजारी के पास दो मोबाइल फोन थे—एक एंड्रॉयड और दूसरा की-पैड वाला। वारदात के बाद दोनों फोन गायब मिले हैं। पुलिस का मानना है कि आरोपी हत्या के बाद मोबाइल लेकर फरार हुए हैं। अब पुलिस कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर जांच कर रही है।
फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की जांच
घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया। पुलिस चोरी और आपसी रंजिश दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। इस निर्मम हत्या से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।