Breakup के बाद Actor पर शादी का प्रेशर, मां-पिता देख रहे रिश्ता, बोला- मुझे बच्चा…

मुंबई। टीवी के हैंडसम हंक एक्टर मोहसिन खान को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो से घर-घर में खास पहचान मिली. मोहसिन की एक्टिंग और चार्मिंग पर्सनैलिटी पर फैंस फिदा रहते हैं. फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर मोहसिन किसे डेट कर रहे हैं और कब तक शादी करेंगे. तो लीजिए आपका इंतजार खत्म हुआ. मोहसिन खान ने अब खुद ही अपने वेडिंग प्लान्स का खुलासा कर दिया है.

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि लेटेस्ट इंटरव्यू में मोहसिन खान ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर बात की. एक्टर ने कहा कि वो फिलहाल पूरी तरह से सिंगल हैं. मोहसिन ने कहा कि मैं सिंगल हूं और जल्द ही शादी करूंगा. मेरी फैमिली रिश्ता देख रही है. मुझे अरेंज मैरिज करने में कोई प्रॉब्लम नहीं है. अगले साल तक मैं शादी कर लूंगा. मुझे लगता है कि अब मेरी शादी की उम्र हो गई है. मेरी बहन के बच्चे मेरे आसपास रहते हैं. मैं उनसे काफी ज्यादा अटैच्ड हूं. मैं अपने खुद के बच्चे चाहता हूं. यकीन मानिए मैं एक शानदार पिता बनूंगा. मोहसिन की बात करें उनका नाम टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी संग जुड़ चुका है. लंबे समय तक डेटिंग के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

Exit mobile version