छत्तीसगढ़ को जून में मिलेगा स्थायी डीजीपी, तीन नामों की दौड़ में जोरदार लॉबिंग जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग को जल्द ही स्थायी पुलिस महानिदेशक (DGP) मिलने वाला है। राज्य सरकार ने इस दिशा में कवायद तेज कर दी है और उम्मीद की जा रही है कि जून माह तक नए डीजीपी का नाम सार्वजनिक कर दिया जाएगा।

फिलहाल इस पद की जिम्मेदारी आईपीएस अरुण देव गौतम के पास अस्थायी रूप से है, जिन्हें 4 फरवरी 2025 को राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया गया था। उस समय उनके पास नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा, नवा रायपुर के महानिदेशक तथा लोक अभियोजन नवा रायपुर के संचालक की भी जिम्मेदारी थी। नई डीजीपी के रेस में आईपीएस अरुण देव गौतम के अलावा डीजी पवन देव और डीजी जीपी सिंह भी शामिल है।

स्थायी डीजीपी की नियुक्ति के लिए यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) से छत्तीसगढ़ सरकार को तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। गृह विभाग के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, यूपीएससी से संबंधित फाइल और लेटर मुख्यमंत्री सचिवालय को मिल चुका है और इस पर अंतिम निर्णय लेने की प्रक्रिया जारी है।

Exit mobile version