3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर शुरू, निर्वाचन आयोग ने बनाई व्यापक रणनीति

अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले के तीनों विधानसभा सीट भटगांव,प्रतापपुर एवं प्रेमनगर में 17 नवंबर को मतदान हुआ था। इसके बाद पर्री स्थित आईटीआई भवन के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम सील कर रखा गया है और आगामी 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर शुरू कर दी गई है। गणना के दौरान सुरक्षा में कोई चुक ना हो उसके लिए निर्वाचन आयोग ने व्यापक रणनीति बनाई है। गणना के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। जहां प्रेमनगर विधानसभा में 20 और प्रतापपुर एवं भटगांव विधानसभा में 22-22 राउंड में गिनती की जाएगी।

वहीं तीनों विधानसभा में हुए मतदान की गिनती अलग-अलग कमरों में की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा जिसके लिए अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दे दी गई है और राजनीतिक दलों को आने-जाने के रूट भी तय कर दिए गए हैं। जहां डाक मत पत्रों की गिनती 21 राउंड में संम्पन होगी। वहीं प्रत्येक प्रत्याशी के लिए एक-एक निर्वाचन अभिकर्ता और 14-14 गणन अभिकर्ता को मतगणना कक्ष में प्रवेश की पात्रता होगी और टेबल हेतु निर्धारित किए गए अभिकर्ता अन्य टेबल पर नहीं जा सकेंगे ।

Exit mobile version